तेजस्वी का ऐलान, किसानों का कर्जा होगा माफ, कहा- एक मौका मिला तो बिहार की तकदीर बदल दूंगा

नियोजित शिक्षकों और जीविका दीदियों को नियमित करेंगे तेजस्वी, बोले- एक मौका मिला तो बिहार की तकदीर बदल दूंगा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता तेजी के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. पक्ष और विपक्ष के नेता चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि उनकी सरकार आने पर नियोजित शिक्षकों और जीविका दीदियों का मानदेय नियमित लार देंगे.

नारदीगंज के इंटर विद्यालय में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा कर नवादा सीट से आरजेडी उम्मीदवार वीभा देवी के लिए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो किसानों का कृषि लोन माफ़ कर दिया जायेगा. नियमित शिक्षकों और जीविका दीदियों को मानदेय नियमित कर दिया जायेगा.

तेजस्वी ने कहा कि 15 साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों को ठगने का काम किया है. बिहार सरकार बिहार में बिजली उत्पादन नहीं करती बल्कि बिजली खरीदती है जो कि बिल के नाम पर गरीबों का शोषण करती है. हमारी सरकार गरीबों किसानों छात्रों और आम लोगों की सरकार होगी. इस सरकार में करोना महामारी के समय करोना से कम मौत हुई लेकिन भूखमरी और हादसे से ज्यादा मौत हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *