तारापुर-कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में काउटिंग शुरू, तेजस्वी को सताने लगा गिनती में धांधली का डर

मतगणना के दौरान तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह चुनावी क्षेत्रों में रहेंगे मौजूद : बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव (Bihar Assembly Byelection) के लिए मंगलवार दो नवंबर को मतगणना (Counting) होगी. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती (Vote Counting) सुबह आठ बजे शुरू होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी, और उसके बाद ईवीएम (EVM) को खोला जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओं को मतदान केंद्रों पर तैनात करने की बात कही है. सोमवार को आरजेडी (RJD) की तरफ से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में मौजूद रहेंगे जहां कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक अन्य टीम मुंगेर जिले में रहेगी, जिसके तहत तारापुर विधानसभा क्षेत्र आता है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर ईवीएम के मतों की गिनती से पहले डाक मतपत्रों की गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी मांग की है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया एक ही हॉल में की जाए. आयोग ने कहा है कि डाक मत पत्रों की पहले गिनती की जाएगी और यह एक अलग हॉल में होगी.

तेजस्वी यादव ने लगाया था धांधली का आरोप
बता दें कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने कुशेश्वरस्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया था. धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया था.

अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में इनके निधन से इन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव करवाना पड़ा. इन उपचुनावों में कांग्रेस ने महागठबंधन और आरजेडी से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के एक धड़े का नेतृत्व कर रहे चिराग पासवान अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तारापुर के साथ-साथ कुशेश्वरस्थान सीट पर अपनी पकड़ साबित करना चाहते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *