मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में रात को अचानक पहुंचे तेजस्वी, लापरवाही को लेकर पोल खुल गया

पटना 30 अप्रैल 2023 : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जबसे स्वास्थ्य मंत्री बने हैं तब से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एक टारगेट दिया है. इसके अनुसार 60 दिनों के अंदर सभी बड़े हॉस्पिटल और जिला हॉस्पिटल को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करना है. जिस हॉस्पिटल में सुधार नहीं दिखेगा उस हॉस्पिटल प्रशासन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव देर रात बिना जानकारी के अचानक मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में जांच करने पहुंच गए. डिप्टी सीएम को देख अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी लोग अलग हो गए. इस दौरान कई लोग अनुपस्थित थे. जैसे ही सबको पता चला कि तेजस्वी यादव हॉस्पिटल परिसर आ चुके हैं तब भागे भागे थोड़ी देर में पहुंच गए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि रात्रि में श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, (SKMCH), मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, रोस्टर, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के निष्पादन और क्रियान्वयन का जायजा लिया।

तेजस्वी यादव के औचक निरीक्षण पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहुत अच्छी पहल की है आपने तेजस्वी जी . ऐसे ही तमाम ज़िलों के अस्पतालों के निरीक्षण के साथ -साथ जरुरी निर्णय होने लगे तो अस्पतालों की स्थिति काफ़ी बेहतर हो सकती है .
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधार के लिए बहुत काम करने की जरुरत है. खास तौर से सरकारी अस्पतालों की दशा…

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *