प्रसिद्ध थावे वाली मैया मंदिर में चप्पल पहनकर पहुंचे तेजस्वी, बीजेपी ने हिंदू धर्म का बताया अपमान

बिहार के गोपालगंज में स्थित प्रसिद्ध थावे वाली मैया मंदिर में तेजस्वी यादव द्वारा चप्पल पहनकर जाने के कारण एक नया विवाद सामने आया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब वह मंदिर में गए थे तो उन्होंने बाहर चप्पल नहीं खोलकर चप्पल पहनकर अंदर चले गए। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिलानंद ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या बिहार के डिप्टी सीएम को कोई विशेषाधिकार प्राप्त है कि वह बिना चप्पल खोलें मंदिर जा सकते हैं।

निखिल आनंद ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें तेजस्वी यादव को चप्पल पहने हुए मंदिर परिसर के अंदर जाते देखा जा सकता है। निखिल आनंद ने लिखा है कि जब सुरक्षाकर्मी और अन्य सहयोगी खाली पैर मंदिर परिसर में जा रहे थे तो चप्पल पहनने की विशेष सुविधा तेजस्वी यादव को कैसे मिल गई। क्या तेजस्वी यादव इसे ही धर्मनिरपेक्षता मानते हैं

गोपालगंज की जनता को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा तोहफा दिया है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि यहां पर 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। ताकि गरीब जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। बताया जाता है कि इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई है। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार ने आठ साल के दौरान बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अगर सीवान में केंद्र सरकार हवाई अड्डा खोलती है तो उनका स्वागत है। बिहार सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बार पत्नी के साथ आएंगे। अमित शाह पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह काम की बात नहीं बल्कि बेकार की बात करने आए थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *