तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- क्वारैंटाइन सेंटर के नाम पर हुई लूट, बड़ा घोटाला आएगा सामने

Patna: मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में क्वारैंटाइन सेंटर के नाम पर लूट हुई. आने वाले दिनों में बड़ा घोटाला सामने आएगा.

तेजस्वी ने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार के लोग हुए, लेकिन मुख्यमंत्री डर से घर से बाहर नहीं निकले. जदयू के बहुत से नेता पार्टी और सरकार की गलत नीतियों की वजह से नाराज हैं. कई लोग जल्द ही जदयू से अपना रिश्ता तोड़ लेंगे. जदयू में भगदड़ मचने वाली है. चुनाव आ रहा है, जनता बदला लेने के लिए इंतजार कर रही है.

राजद नेता ने कहा कि जब हम लोग जनता की आवाज उठाते हैं तो मुझे और लालू जी को नीतीश गाली दिलवाते हैं. वे हमें डराकर नहीं रोक सकते. महामारी के समय चुनाव नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर चुनाव आयोग चाहेगा तो हम लोग भी चुनाव मैदान में जाएंगे. इस कोरोनाकाल में भी लोग वर्चुअल रैली कर रहे हैं. नीतीश कुमार को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कैसे अपनी कुर्सी बचानी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *