तेजस्वी ने राज्य सरकार पर लगाया आंकड़े छिपाने का आरोप, कहा- अगस्त-सितंबर तक विस्फोटक हो सकती है स्थिति

Patna:बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. तेजस्वी ने मंगलवार को किया- बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है. सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं. न जांच की, न इलाज की. पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. सरकार आंकड़े छिपा रही है. अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.

लॉकडाउन-2 में तेजी से फैल रहा संक्रमण
बिहार में कोरोना का संक्रमण लॉकडाउन 2 में तेजी से फैल रहा है. 1 जून को संक्रमित लोगों की संख्या 9988 थी जो 7 जून को बढ़कर 12140 हो गई है. सात दिन में 2152 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *