अभी-अभी : सुधाकर सिंह पर फिर भड़के तेजस्वी यादव, कहां खरमास के बाद में नहीं बन रहा मुख्यमंत्री

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज बिहार के छपरा पहुंची है. के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार सरकार के मंत्री संजय झा वित्त मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी गण उपस्थित हैं. पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि खरमास के बाद वे मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जदयू राजद सहित सात दलों का महागठबंधन है. इसका सिर्फ और सिर्फ एकमात्र उद्देश्य है कि आगामी 2024 लोक सभा इलेक्शन में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाए.

जब तेजस्वी से सुधाकर सिंह के बयान पर सवाल पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर कहता हूं जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं वह बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं. महागठबंधन पर कुछ भी बोलने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मैं तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ एकमात्र अधिकृत हूं.

मैंने सुधाकर सिंह के सभी बयानों को देखा है वह महा गठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं जो कहीं से ना तो सही है और ना इसे जायज ठहराया जा सकता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *