भक्ति रंग में रंगे तेजप्रताप ने वृंदावन में खरीदीं राधा-कृष्ण, शालीग्राम और श्रीनाथ जी की मूर्तियां
पटना | राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव वृंदावन में भक्ति रंग में नजर आए। सोमवार की शाम पीली धोती, सफेद कुर्ता, माथे पर तिलक लगाए तेजप्रताप ने राधाकृष्ण, शालीग्राम जी व श्रीनाथ जी की मूर्तियां, उनकी पोशाक व श्रृंगार के सामान खरीदे।

वे रमणरेती क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर, इस्कॉन की गौशाला, रंगजी मंदिर बाजार तथा लोई बाजार में आम श्रद्धालुओं की तरह घूमते दिखे। उन्होंने अजय अग्रवाल की दुकान से मूर्तियां खरीदीं। खरीदारी के बाद वे गेस्टहाउस चले गए। वह पिछले तीन दिनों से यहां रह रहे हैं। इससे पहले वे कार्तिक महीने में वृंदावन और बरसाना आए थे।