कोरोना काल में तेजप्रताप को होटल में दिया कमरा, मालिक और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव के रांची के होटल में ठहरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रांची जिला प्रशासन ने होटल कैपिटल रेजिडेंसी के मैनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. दरअसल, तेज प्रताप यादव कल अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लालू यादव रांची रिम्स में एडमिट हैं. अपनी रांची यात्रा के दौरान तेज प्रताप होटल कैपिटल रेजिडेंसी में ठहरे थे. उन्हें कमरा नंबर 507 अलॉट किया गया था. पुलिस टीम और सीओ की जांच में इस बात की पुष्टि की है. गौरतलब है कि 31 अगस्त तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान होटल और गेस्ट हाउस खोलने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद तेज प्रताप यादव के लिए होटल खोल दिया गया और उन्हें ठहरने की इजाजत दी गई. पुलिस अफसर का कहना है कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को गुरुवार को रांची रिम्स में तलब किया था. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयान देने पर लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को डांट भी लगाई. रिम्स से निकलने के बाद तेज प्रताप ने एक भी शब्द नहीं कहा. सूत्रों की मानें तो बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयान देने पर तेज प्रताप को डांट लगाई. सूत्रों का कहना है कि लालू ने रघुवंश प्रसाद को मनाने और पार्टी को एकजुट रखने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *