दामाद तेजप्रताप को बताया पागल, बेटी ऐश्वर्या का हाल देख लालू परिवार पर भ’ड़के चंद्रिका राय
सात साल सीएम रहने वाली महिला ऐसा कर सकती है? यह बर्दाश्त से बाहर, छोड़ेंगे नहीं
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने रविवार शाम रोते हु्ए राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड के गेट के बाहर से मां पूर्णिमा राय को फोन किया-सास राबड़ी ने फिर घर से बाहर निकाल दिया है। मेरा मोबाइल छीन लिया है जिसमें इस घर के कई कारनामों का वीडियो है। सास ने मेरा बाल नोचा और जोर से धकेल दिया। महिला सुरक्षाकर्मी से मुझे घसीटवाते हुए घर से बाहर निकलवा छोटे गेट पर ताला लगवा दिया ताकि मैं अंदर नहीं जा सकूं। मैं गेट पर अकेले खड़ी हूं, जल्दी आइए।
इसके बाद एेश्वर्या के माता-पिता वहां पहुंचे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की कुर्सी पर बैठ बदहवास ऐश्वर्या राय, चंद्रिका राय, पूर्णिया राय, बेटा अपूर्व समेत परिवार के अन्य सदस्य घटना का सिलसिलेवार ब्याेरा सचिवालय थानेदार और महिला थाने की थानेदार को दे रहे थे। चंद्रिका राय बोले- सात साल मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाली महिला क्या ऐसा कर सकती है? क्या वे नारी के मान-सम्मान की बात कर सकती हैं? इस छोटी सी बच्ची पर क्या कोई इस तरह का अत्याचार कर सकता है? अब ये बर्दाश्त के बाहर है। हम छोड़ेंगे नहीं। सामाजिक, राजनीतिक सब स्तर पर लड़ेंगे।

क्या कार्रवाई चाहते हैं, यह पूछने पर चंद्रिका राय जोर से बोलने लगे। हां, हम राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। उनकी लेडी सिक्योरिटी की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्या आपने राबड़ी देवी से बात की, चंद्रिका राय ने कहा- मैं लगातार फोन करता रहा। फोन नहीं उठा। वो हमसे बात नहीं करती हैं। हमने यहां आकर दरवाजा भी खटखटाया पर बाहर से बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा-17 दिसंबर को न्यायालय में फैसला आने वाला है, इसलिये तेजप्रताप बौखलाया हुआ है। मानसिक रूप से रोगी है। बाल बढ़ा लिया है और मनता माने हुए है कि जब तक ऐश्वर्या को 10 सर्कुलर रोड से बाहर नहीं निकाला जाएगा, वो यहां आएगा नहीं। वो राबड़ी देवी पर दबाव डालता है और वो अनाप-शनाप हरकत करती हैं। यह पूछने पर कि आप इतने दिन से यहां क्यों रह रही है जबकि इसके पहले भी इस तरह के आरोप आप लगा चुकी हैं, रोती ऐश्वर्या ने पलटते हुए पूछा कि मेरा यहां रहना क्यों खराब है? जब तक कोर्ट की कोई बात नहीं आ जाती है, उनको मुझे मारने का अधिकार है क्या?
पटना कॉलेज के भाषा भवन में रविवार को किसी ने एक पोस्टर चिपकाया। इसमें तेजप्रताप, चंद्रिका राय, ऐश्वर्या, उसकी मां पूर्णिमा यादव के बारे में बेहद आ’पत्तिजनक व अ’श्लील बातें लिखी थीं। ऐश्वर्या के मुताबिक, मैंने इस पोस्टर के बारे में राबड़ी देवी से पूछा तो वह भड़क गईं।