तेजप्रताप की विधायकी खतरे में, पटना हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 8 मार्च को होगी सुनवाई

तेजप्रताप की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, सुनवाई 8 अप्रैल को, जानें पूरा मामला : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा राजद विधायक तेज प्रताप यादव के चुनाव को चुनौती देने वाली अर्जी पर पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। साथ ही चुनाव अर्जी में उठाये गये सवालों का जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने विजय कुमार यादव की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की।

याचिका में राजद विधायक पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का सही-सही पूर्ण विवरण नहीं दिया है। हाईकोर्ट ने याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए तेजप्रताप यादव सहित सभी प्रतिवादी को निर्देश जारी किया है। साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 8 अप्रैल तय की है।

गोपाल मंडल को भी नोटिस
वहीं जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के चुनाव को चुनौती देने वाली अर्जी पर भी न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकल पीठ ने नोटिस जारी किया है। विपिन कुमार उर्फ विपिन मंडल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन पदाधिकारी ने आनन-फानन में उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया। इस चुनाव याचिका को भी कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए जदयू विधायक को नोटिस जारी किया है। साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 8 अप्रैल तय की है।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *