RJD के 26 वां स्थापना दिवस पर बोले तेजप्रताप-मुझे लोग कहते हैं कि ये ही दूसरा लालू है

Patna:आज राष्ट्रीय जनता दल अपना 26 वां स्थापना दिवस मना रहा है। मुख्य कार्यक्रम राजद के पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनााया जा रहा है जिसका उद्घाटन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी ने किया। पार्टी के इस बड़े आयोजन से एक ओर तेजस्वी यादव ने किनारा कर लिया है और कार्यक्रम से दूरी बना ली है वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने ही मुझे यहां पर भेजा ह।हम दोनों भाई बिल्कुल एकजुट हैं।

तो वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुझे लोग कहते हैं कि ये दूसरा लालू है। तेजप्रताप ने आगे कहा कि लोग मेरे पिता के जेल जाने को लेकर जो आरोप लगाते रहते हैं वो सही नहीं है कि शिवानंद जी के कारण लालू जेल गए हैं। वो शिवानंद जी के कारण जेल नहीं गए हैं। तेजप्रताप अपने संबोधन के बाद विधानसभा के लिए निकल गए। तेजप्रताप के जाने के बाद फिर से तेजस्वी का इंतज़ार। माना जा रहा कि तेज प्रताप की ग़ैरमौजदगी में आ सकते हैं तेजस्वी। अब फिर से कार्यक्रम के समय को खींचने का प्रयास। आभालता, तनवीर हसन, कांति सिंह और रामाश्रय शनि जैसे नेताओं से कराया जा रहा संबोधन।

आपको बता दें कि पिछली बार राजद के स्थापना दिवस पर लालू के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने साथ-साथ कार्यक्रम में शिरकत की थी। हालांकि उसके पहले से ही दोनों के बीच खटास को लेकर अटकलबाजी जारी थी। इसपर दोनों ने इस कयास पर ये कहकर विराम लगा दिया था कि दोनों के बीच मधुर संबंध हैं और दोनों मिलकर पार्टी को आगे ले जाएंगे।

उधर स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में भी राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेजस्‍वी को सलाह के साथ ललकारा भी। उन्‍होंने कहा कि आप खुद को शेर का बेटा कहते हैं तो मांद में बैठने से काम नहीं चलेगा। सामने आना होगा। हमसब आपके साथ हैं। उन्‍होंने कहा कि लालू यादव हार से कभी नहीं डरे। हमलोग के साथ बिहार की जनता चाहती है कि आप मुख्‍यमंत्री बनें। लडि़ए। नीतीश सरकार की लाठी खाइए। खास बात कि जब शिवानंद तिवारी बरस रहे थे तो कार्यक्रम में राबड़ी देवी खुद मौजूद थीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *