अभी-अभी : वोट डालने पहुंचे तेजप्रताप यादव, लोगों से अपील- वोट दे और लोकतंत्र को मजबूत बनाये

पटना सहित पूरे बिहार में नगर निगम चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री और लालू के लाल तेजप्रताप वोट डालने पहुंचे हैं. वीर प्रताप यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि पटना नगर निकाय चुनाव में मैने भी अपना वोट डाला,आप सभी लोगो से अपील है कि आप सभी अपना बहुमूल्य वोट दे और लोकतंत्र को मजबूत बनाये।

पटना का मेयर और डिप्टी मेयर बनना इस बार ज्यादा गर्व की बात होगी। वजह यह कि इस बार जनता सीधे इन्हें चुनेगी। वोट से। पहले जीते हुए वार्ड पार्षद इनका चुनाव करते थे। जनता के पास सिर्फ पार्षद को चुनने का अधिकार होता था। इस बार मतदान केन्द्र में आपके लिए तीन ईवीएम मशीन तैयार है। आपको अपने वार्ड का पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर तीनों चुनना है। यानी आपको तीन ईवीएम मशीन पर तीन बटन दबाना है। ध्यान से दबाइएगा। आवाज निकलनी चाहिए।

साढ़े 17 लाख वोटर्स के हाथ में पटना का भविष्य

पटना नगर निगम में मेयर के पद पर 32 महिला और डिप्टी मेयर के पद पर 16 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोनों पदों पर वोट करने के लिए साढ़े17 लाख वोटर 28 दिसंबर को वोट करेंगे। पटना नगर निगम के 75 वार्ड में से एक पद निर्विरोध पार्षद चयन के कारण 74 वार्डों के लिए 503 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं जिन्हें आप जनता के आशीर्वाद का इंतजार है। जैसे पार्षद चुनेंगे वैसा ही विकास आपके वार्ड में होगा। 28 दिसंबर की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। पटना नगर निगम क्षेत्र के 629 भवनों में 1891 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी साढ़े 17 लाख वोटर अपनी ताकत पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर चुनने में दिखाएंगे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला विकास पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने वोटर्स से अपील की है कि वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर मास्क पहनकर आएं और दूरी बनाकर कतार में खड़े हों।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *