आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव ने कहा ‘हिटलर’, और कहा कुर्सी किसी की बपौती नही

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं। तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को हिटलर तक कह डाला और सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कह दिया कुर्सी किसी की बपौती नहीं है।
तेजप्रताप आज प्रदेश आरजेडी कार्यालय में छात्र आरजेडी की बैठक कर रहे थे। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं, और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं। कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसकी कुर्सी चली जाए कोई ठिकाना नहीं होता है। हम स्वास्थ्य मंत्री थे, हमारी भी कुर्सी गयी थी।

तेजप्रताप यादव ने भड़कते हुए अंदाज में कहा कि पहले कार्यालय का नजारा ये होता था, कि सारे दरवाजे खुले रहते थे लोग आराम से आते जाते थे, लेकिन जब से नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं सिस्टम ही कुछ बदल गया है। लेकिन, हम हैं कि सभी को एक ही सिस्टम में ले जाना चाहते हैं, इसलिए हमने भी आना-जाना शुरू कर दिया है। हमें नियम कानून से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पार्टी में ऐसा नहीं होना चाहिए।
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर पहली बार नही भड़के है। तेजप्रताप यादव की नाराजगी कई बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुकी है। एक बार तो खड़े- खड़े ही उन्होनें पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और कहा था कि वे केवल अपनी मनमानी करते हैं। एक बार तो प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे तक की नौबत पहुंच गयी लेकिन फिर लालू प्रसाद यादव के मान-मनौव्वल और डांट-फटकार के बाद सुलझ गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *