भारत के मार्केट में Tesla Model Y को लांच कर दिया गया है। Tesla दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बिक्री के लिए काफी पसंद की जाती है। इसमें काफी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट और सेफ्टी मिल जाती है। भारत में इस कार की लॉन्चिग से कंपनी को काफी मुनाफा हो सकता है। कार की लंबी रेंज भी इसका एक बड़ा आकर्षण है जिसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ पाएगे।
663km तक रेंज
Tesla Model Y 2025 में 82.56 kWh और 84 kWh की बैटरी ऑप्शन मिलती है। स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट 500 km की रेंज देता है जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 567 km तक रेंज ऑफर करता है। कार का परफॉरमेंस वेरिएंट 663 km की रेंज ऑफर करता है। कार में 230kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की वजह से कार को सिर्फ 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। घर पर नॉर्मल
स्मूथ परफॉरमेंस
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बेहद तेज एक्सेलेरेशन देती है। इसका बेस मॉडल 0-100 kmph का स्पीड सिर्फ 5 सेकंड में पूरा करता है जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट इसे 3.5 सेकंड में पूरा कर लेता है। कार की टॉप स्पीड 250 kmph तक है इलेक्ट्रिक मोटर्स की वजह से कार चलाने में बिल्कुल साइलेंट है और राइड काफी स्मूथ होता है।
इंटीरियर फीचर्स
Tesla Model Y का इंटीरियर बहुत मॉडर्न और सिंपल डिजाइन में बनाया गया है। फ्रंट में 15.4 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जिससे सभी कंट्रोल किए जा सकते हैं। रियर पैसेंजर्स के लिए 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। हीटेड सीट्स वेंटिलेटेड सीट्स और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल काफी आरामदायक फील देते हैं। कार में कहीं भी फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं सभी कंट्रोल टचस्क्रीन से ही किए जाते हैं।
यह भी पढ़े – मात्र इतनी कीमतों से पेश हैं New Hyundai Aura मॉडल, बढ़िया सेफ्टी और माइलेज आया ग्राहकों को पसंद
सेफ्टी फीचर्स
Tesla Model Y 2025 में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्टेंस और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड मिलते हैं। कार में 8 कैमरे और सेंसर्स लगे हैं जो ड्राइवर को 360 डिग्री विजिबिलिटी देते हैं। ये सभी फीचर्स ड्राइवर को सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं।
Tesla Model Y की कीमतें
भारत के बाजार में Tesla Model Y को 15 जुलाई को लांच कर दिया गया है। इस कंपनी ने पहला डीलरशिप मुंबई में बनाया है। इस कार की कीमतों की बात की जाए तो यह आपको रियर व्हील ड्राइवर (RWD) वेरिएंट की कीमत 60 लाख रूपए एक्स शोरूम रखी गयी है वही इसकी लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की कीमत 68 लाख रूपए एक्स शोरूम रखी गयी है। भारत में टैक्स की वजह से भी टेस्ला की कार काफी महंगी है।
यह भी पढ़े – लंबी सीट और 80kmpl का तगड़ा माइलेज वाली Bajaj Platina 110 को सिर्फ 10 हजार में लाए घर, जाने डिटेल्स