बिहार TET परीक्षा में भाभी के नाम पर परीक्षा देने आई ननद, मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गि’रफ्तर

एसटीईटी के दूसरे दिन रामदयालु स्थित परीक्षा केंद्र पर अपनी भाभी के बदले परीक्षा देने पहुंची एक महिला परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। एडमिट कार्ड के मिलान के क्रम में वह पकड़ में आई। उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया। केंद्राधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि शक होने पर जब परीक्षार्थी से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम और पता अलग-अलग बताने लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बताया जाता है कि भाभी की परीक्षा थी, लेकिन उसके स्थान पर दूसरी लड़की परीक्षा देने पहुंच गई। गेट पर ही सुरक्षा कर्मी ने उसे रोका, लेकिन चकमा देकर वह घेरे को पार कर परीक्षा कक्ष तक पहुंच गई। फर्जीवाड़े का मामला तब सामने आया, जब सभी परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर कराया जा रहा था। फर्जी परीक्षार्थी ने पहले हस्ताक्षर कर दिया, फिर उसे बदलने लगी।


कभी रांची तो कभी पटना से आने की बात कही: कभी रांची तो कभी पटना से आने की बात कही। कहा कि भाभी के बदले परीक्षा देने आई थी। उधर, दूसरे दिन सभी 6 केंद्रों पर 3 पालियों में परीक्षा हुई। गुरुवार को 1973 परीक्षार्थी थे जिनमें 1585 उपस्थित हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *