TET पास बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी, चुनाव के बाद लाखों सरकारी शिक्षकों की होगी बहाली

PATNA : समान काम समान वेतन पर सुप्रीम कोर्ट में नियोजित शिक्षकों को झटका लगने के बाद शिक्षकों में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। इसको कम करने के लिए सरकार ने नया फैसला किया है। बताया जाता है की बिहार के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। चुनाव बाद बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी। बिहार केशिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को इसकी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी।

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि वैकेंसी निकलते ही नियोजन इकाईयों को रोस्टर भेजे जाएंगे जिसमें टीईटी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सूबे में करीब 80 हजार से ज्यादा टीईटी पास अभ्यर्थी हैं. मंत्री ने कहा कि आने वाले वेकेंसी में एसटीईटी पास को भी मौका दिया जाएगा और विषयवार बहाली को लेकर भी रुपरेखा तैयार की जाएगी।

बताते चले की नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन नहीं दिए जाने पर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। महागठबंधन के अधिकांश नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम सरकारी शिक्षकों को उनका उचित अधिकार देंगे। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों का सर्वोच्च न्यायालय में केस जान बूझकर ठीक से नहीं लड़ा। नीतीश-मोदी की निरंकुशता और मिलीभगत से आज बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों के बीच समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलने से शोक की लहर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *