गोपालगंज में कपड़ा कारोबारी की गला रेतकर हत्या, 24 घंटे से था लापता, नाले से मिला शव

PATNA : बिहार के गोपालगंज में 32 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने व्यवसायी के शव को ब्लॉक कार्यालय के पास नाले में फेंक दिया. बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. लोगों में पुलिस (Police) के प्रति गुस्सा देखा गया. लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वारदात बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली ब्लॉक मुख्यालय के समीप की है.

32 वर्षीय मृतक व्यवसायी की पहचान संजीत कुमार गुप्ता के रूप में हुई. वह बैकुंठपुर के सिरसा का रहने वाला था. और बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था. सोमवार शाम को दुकान बंद कर संजीत अपने घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते से वह लापता हो गया. उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. बड़े भाई राजेश कुमार गुप्ता के मुताबिक उनलोगों ने अपने लापता भाई की रातभर तलाश की. लेकिन कोई पता नहीं चला. जिसके बाद 17 नवम्बर को लापता होने की सूचना एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. एसपी के निर्देश पर बैंकुंठपुर थाने में लापता की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की. राजेश के मुताबिक उनका भाई दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके भाई ने पत्नी को फोन कर पांच मिनट में घर पहुंचने की जानकारी दी. लेकिन उसके बाद उनका भाई घर वापस नहीं लौटा. बुधवार सुबह भाई की लाश ब्लॉक मुख्यालय के समीप नाले से मिली. परिजनों के मुताबिक संजीत की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने लापता की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. शव मिलने के बाद हत्या के एंगल से जांच की जा रही है. जांच में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. मृतक के दो बच्चे हैं. वहीं लापता कारोबारी की लाश मिलने से इलाके में कोहराम मच गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *