शोले में धर्मेंद्र बनना चाहते थे ठाकुर, संजीव कुमार को पसंद था गब्बर का किरदार

पटना : बॉलीवुड के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक शोले को रिलीज हुए पूरे 44 साल होने को है। इस 15 अगस्त को फिल्म के 44 साल पूरे होंगे। यह फिल्म न केवल अमर हुई, बल्कि फिल्म के सभी किरदार भी अमर हो गए हैं। खासतौर पर गब्बर का किरदार, जिसे एक्टर अमजद खान ने निभाया था। लेकिन हम आपको बता दें कि इस किरदार को निभाने की दो और मजबूत दावेदारी थी। गब्बर के किरदार को संजीव कुमार करने के लिए इच्‍छुक थे। उस वक्‍त शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र का हेमा मालिनी से प्रेस-प्रसंग था। उनकी शादी नहीं हुई थी, जब धर्मेंद्र ने ठाकुर का रोल करने की इच्‍छा जाहिर की तो रमेश सिप्‍पी ने उनसे कह दिया कि अगर वे वीरु नहीं बनेंगे तो यह रोल संजीव कुमार को दे दिया जाएगा। संजीव कुमार भी हेमा को पसंद करते थे, यह बात धर्मेंद्र को नागवार गुजरी और वे इस रोल को करने के लिए तैयार हो गए. गब्‍बर का रोल करने के लिए संजीव कुमार भी उत्‍सुक थे, लेकिन विलेन का रोल होने के कारण उन्‍हें यह रोल नहीं दिया गया।

गब्बर के रोल के लिए डैनी से हुई थी बात : फिल्म शोले में गब्बर के किरदार को लेकर सबसे अधिक माथापच्ची हुई थी। फिल्म के निर्देशक ने डैनी से बात की थी पर वह फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा साइन कर चुके थे, जिसकी शूटिंग विदेश में होनी थी। इसलिए डैनी से इंकार कर दिया था। रमेश सिप्‍पी को किसी ने अमजद खान के बारे में बताया. अमजद खान को बुलाया गया तो रमेश सिप्‍पी को वे पसंद नहीं आए. दरअसल अमजद खान तब काफी दुबले थे और आवाज भी भारी नहीं थी. इसलिए रमेश सिप्‍पी ने अमजद खान से कहा कि अगर दो महीने में वजन बढ़ा सकें तो आ जाएं, नहीं तो यह रोल किसी और को दे दिया जाएगा. अमजद इस रोल को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, वे उसी दिन से वजन बढ़ाने में लग गए और मोटे हो गए. दूसरी बार अमजद मोटे होकर आए तो उनसे रमेश सिप्‍पी ने ऑडीशन लिया और वे पास हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *