बिहार में ठंड से बुरा हाल, राजधानी एक्स 24 घंटा लेट, मंगलवार वाली ट्रैन बुधवार को खुलेगी

पटना में 7 विमान, 20 ट्रेनें लेट, मंगलवार को खुलने वाली राजधानी बुधवार को खुलेगी, कोहरा ट्रेन-प्लेन सब बेपटरी : बिहार में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. एक तरह से कहा जाए तो जनजीवन प्रभावित है. कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन और विमान परिचालन पर भी असर पड़ा है. हालांकि मंगलवार के दिन हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस किया. उधर मौसम विभाग की ओर से पटना सहित पूरे बिहार के लिए आज भी अलर्ट जारी किया गया है.

इससे सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें ट्रेन यात्रा करनी है. राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 15 से 20 घंटे लेट चल रही है. अगर पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो मंगलवार को जिस ट्रेन को जाना था उस ट्रेन का परिचालन आज बुधवार को किया जाएगा. रेलवे की जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे लेट पहुंची है जिस कारण से पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को लेट किया गया है.

पटना एयरपोर्ट की बात करें तो विमान परिचालन में भी प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कारण दो विमान को रद्द किया गया। उधर, दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ानों पर ब्रेक रहा। खराब मौसम के कारण एक भी विमान यहां नहीं उतर सका और न यहां से उड़ पाया। स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार, बेंगलुरू से दरभंगा आ रहे एसजी 495 नंबर के विमान को पटना डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सत्येंद्र झा ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण सभी उड़ान रद्द रही। ठंड के बीच ट्रेन और विमानों की इस लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हवाई अड्डे और जक्शन पर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। खासकर महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *