अवैध बालू कारोबार के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप, 134 गाड़ियां जब्त, 3 गिरफ्तार

MOKAMA : हाथीदह में गुरुवार काे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 134 गाड़ियों को जब्त किया गया। इनमें 91 ट्रक, 30 ट्रैक्टर, 10 टिपर और 5 जेसीबी शामिल हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी सुमित कुमार ने परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को बुलवाया और जुर्माना कराया। बिना लाइसेंस बालू का भंडारण और कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हाथीदह पुलिस के मुताबिक, अवैध काराेबार करने वाले 30 से अधिक लोग चिह्नित किए जा चुके हैं। दरियापुर पंचायत के मुखिया राजू प्रसाद सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। सुबह से देर रात तक कार्रवाई जारी रही। दरअसल, राजेंद्र पुल पर ट्रकों का परिचालन बंद होने के बाद अवैध तरीके से बालू का कारोबार चलाया जा रहा था।

हाथीदह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बीते चार दिनों में अवैध बालू कारोबार पसर गया था। खनन विभाग से बालू भंडारण और कारोबार का लाइसेंस लिए बगैर लोग बड़े पैमाने पर कारोबार शुरू कर चुके थे। आलम यह था कि बाटा मोड़ से औंटा फ्लाईओवर तक पूरी सड़क सुबह से दोपहर तक जाम रहती थी। पुलिस ने बालू कारोबारियों को बुलाकर पहले समझाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हाेंने धंधा बंद नहीं किया। इसके बाद कार्रवाई की रणनीति बनी। दो दिनों तक पुलिस लगातार रेकी करती रही और अवैध बालू कारोबार के पीक टाइम की निगरानी करती रही। गुरुवार की सुबह एएसपी लिपि सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी शुरू कर दी।

गुरुवार सुबह एक साथ कई थानों की पुलिस ने हाथीदह बाइपास में कार्रवाई शुरू की तो हड़कंप मच गया। खान मंडी से परशुराम सिंह मंडी तक अवैध बालू मंडियों में कारोबार कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा। हालांकि कई मजदूर पकड़ लिए गए जिन्हें पुलिस ने छोड़ दिया।

एएसपी लिपि सिंह ने बताया बालू कारोबारियों को दो दिन पहले ही चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और एनएच 31 बाइपास को पूरी तरह से जाम कर बालू कारोबार संचालित किया जा रहा था। परिवहन और खनन विभाग के पदाधिकारी समीक्षा कर रहे हैं। जुर्माना और प्राथमिकी की कार्रवाई हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *