रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग की योजना हो गई फेल, डिस्प्ले बोर्डों पर नहीं दिखेगी मतगणना

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की मतगणना (Counting of votes) के दरम्यान कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खतरों से बचाने के लिए काउंटिंग टेबल पर भीड़ कम करने के प्रयासों को झटका लगा है. काउंटिंग टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भीड़ कम कर बड़े डिस्प्ले बोर्ड से सूचना देने की तैयारी की गई थी. लेकिन कार्य एजेंसी एनआईसीएसआई इस व्यवस्था में नाकाम रही. चुनाव आयोग (Election commission) ने सभी जिलों को इसकी सूचना देते हुए काउंटिंग टेबल पर बैठने की व्यवस्था बनाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था बनाने में जुटा था कि ईवीएम के नतीजे देखने के लिए प्रत्याशियों के एजेंट को टेबल के पास खड़ा रहने की जरूरत नहीं रहे. एनआईसीएसआई को यह जिम्मेवारी दी गई थी कि वह ईवीएम की स्क्रीन को बड़े डिस्पले बोर्ड पर दिखाता. इसका लाभ यह होता कि प्रत्याशियों के एजेंट दूर से ही नतीजे देख सकते थे. चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी विधानसभा के काउंटिंग टेबल पर 3888 कैमरा लगाने का टेंडर दिया था. लेकिन एनआईसीएसआई यह व्यवस्था करने में नाकाम रही.

इस व्यवस्था का जब डेमो किया गया तो चुनाव आयोग उससे संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद निर्णय किया गया है कि काउंटिंग का आंकड़ा व ईवीएम की स्क्रीन का डिस्पले नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग ने अब सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे काउंटिंग टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंटों के बैठने की व्यवस्था करें. ऐसे में अब उम्मीदवारों के एजेंटों को अपनी सेहत का ख्याल खुद रखना होगा. इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैला है. त्योहारी सीजन होने के कारण लोगों का एक-दूसरे से मिलना जुलना बढ़ गया है. लोग खरीदारी के लिए बाजार जा रहे हैं. नतीजा है कि कोरोना का संक्रमण एक-दूसरे से होता हुआ तेजी से फैला है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *