चुनाव को लेकर बिहार में दिख रहा गजब का उत्साह, छठे चरण में महागठबंधन का पलड़ा भारी

PATNA : छठे चरण में आज बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं। मार्के की बात यह है कि ये सभी सीटें एनडीए की जीती हुई हैं। इस बार के चुनाव में महागठबंधन के पास खोने को कुछ नहीं है मगर पाने को बहुत कुछ। इसलिए महागठबंधन ने एनडीए से सीट हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंक डाली है। इधर एनडीए की परेशानी का सबब यह है कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,, जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, रमा देवी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है जिसे उसे हर हाल में बचाना है।

बिहार के शिवहर में मतदान केंद्र पर फायरिंग, एक मतदान कर्मी की मौत

2014 के मुकाबले इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन का स्वरूप बदल गया है जिससे जातीय समीकरण भी गड़बड़ा चुका है। एनडीए से रालोसपा और हम अलग हो कर महागठबंधन में जा मिले जहां कांग्रेस व राजद के अलावा सल ऑफ मल्लाह की वीआईपी पार्टी भी है। एनडीए को राहत यह है कि लोजपा के अलावा जदयू इस बार उसके साथ है। दोनों गठबंधनों ने रैलियां और प्रचार सभाएं कर ली थीं अब उनकी नजर वोटरों के मतदान व्यवहार पर है।

पूर्वी चंपारण में बीजेपी के राधामोहन सिंह और रालोसपा के आकाश सिंह में मुकाबला है। यहां स्थानीय मुद्दों से अधिक राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव हो रहा है। वैसे इस क्षेत्र में किसान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। चीनी मिलों को चालू कराने और गन्ना उत्पादकों का बकाया भुगतान भी लंबित है। बेरोजगारी, अपराध और महंगाई जैसे मुद्दे पर भी लोग चर्चा कर ही रहे थे। पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं जबकि सामने

पहली बार चुनाव लड़ रहे रालोसपा के ब्रजेश कुशवाहा हैं। डा.जायसवाल को अपने वैश्य समाज के वोटों और पिछले दो चुनाव में प्रमुख प्रतिद्वंदी रही पार्टियों के भाजपा गठबंधन में आने से लगातार तीसरी जीत की उम्मीद है जबकि कुशवाहा को जातीय वोट और राजद के वोट का आसरा है।

बिहार के वैशाली में मतदान के दौरान बवाल, अधिकारियों ने बच्चों को दे दी EVM-VVPAT का जिम्मा

वाल्मीकि नगरः सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू के वैद्यनाथ महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार में है। शाश्वत पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री केदार पांडेय के प्रपौत्र हैं। उनके पिता मनोज पांडेय भी सांसद रहे हैं। अब वे यहां से किस्मत आजमा रहे हैं। उधर शिवहर सीट पर बीजेपी की मौजूदा सांसद रमादेवी और राजद के फैसल अली में मुकाबला है। देखना है कि रमा देवी तीसरी बार यहां से जीत दर्ज करा पाती हैं या नहीं। सिवान सीट पर  जदयू की कविता सिंह और राजद के जेल में बंद बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के बीच मुकाबला है।

वैशाली में में राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का मुकाबला और लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी से है। वैसे तो राजपूत बहुल इस क्षेत्र में दोनों गठबंधनों के प्रत्याशी राजपूत ही हैं। वैसे इस सीट पर भूमिहार वोट ही निर्णायक साबित होने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *