बिहार के छपरा रेल इंजन फैक्ट्री में बना सबसे तेज चलने वाली शक्तिशाली डीजल इंजन ‘गजराज’

बिहार के लिए खुशखबरी है। छपरा के मढ़ौरा में डीजल रेल इंजन कारखाना बन कर तैयार हो गया है। जीई कम्पनी और रेलवे की संयुक्त साझेदारी में 700 करोड़ की लागत से 200 एकड़ में बन कर तैयार हो गया है।

सारण के मढ़ौरा स्थित डीजल रेल इंजन कारखाना से तैयार होकर निकलने वाला शक्तिशाली इंजन ‘गजराज’ हिमालय की वादियों में जल्द दौड़ेगा। मालगाड़ी में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस गजराज को पहाड़ों पर बनायी गयी लाइनों पर रेलवे दौड़ायेगी। इसके लिए इसका ट्रॉयल भी शुरू कर दिया गया है। अक्टूबर तक इसका ट्रॉयल पूरी होने की संभावना है। इसके बाद नवंबर से इसे नियमित रूप से ट्रैक पर उतार दिया जायेगा।

बताया जाता है कि 12 हजार हॉर्स पॉवर का इलेक्ट्रिक रेल इंजन पहले से है, जो मधेपुरा लोको फैक्ट्री में बना था, लेकिन डीजल इंजन में छह हजार हॉर्स पॉवर वाला यह पहला है। यह डीजल इंजन बंद नहीं हो सकता। इस तरह के इंजन का इस्तेमाल विद्युतीकरण वाले रूट पर भी होगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि यदि इलेक्ट्रिक इंजन फेल हो जाए तो डीजल इंजन का विकल्प रहे।


पूरी तरह वातानुकूलित यह इंजन जहां चालकों के लिए सुविधाजनक है, वहीं सामान्य इंजनों की अपेक्षा इससे 40 फीसदी कम प्रदूषण होगा। चालकों के लिए इंजन में ही शौचालय होगी। इंजन में कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं। अगर चालक टॉयलेट में होगा और दरवाज़ा अंदर से बंद होगा तो इंजन का ब्रेक किसी भी हालत में नहीं हटाया जा सकता।

देश में अभी जो इंजन संचालित हो रहे हैं, वे सर्वाधिक 4500 हॉर्स पावर के हैं। इसकी वजह से पहाड़ों पर बने रेलवे लाइन पर जब भी कोई मालगाड़ी भेजी जाती है तो उसमें दो इंजन लगाये जाते है, लेकिन अब मढ़ौरा में बने छह हजार हॉर्स पॉवर वाले डीजल रेल इंजन से ऐसी जगहों पर भी ट्रेन दौड़ायी जा सकेगी, जहां अब तक एक इंजन से ट्रेन का चलना संभव नहीं था। रिसर्च डिजाइन एण्ड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा इंजन की डिजाइन की तकनीक और उसके निर्माण की मंजूरी मिलने पर मढ़ौरा में इस पर काम हुआ है। डब्ल्यूडीजी 6जी वर्जन के डीजल इंजन से मालगाड़ी का संचालन होगा।

मढ़ौरा डीजल इंजन रेल कारखाने में छह हजार हॉर्स पावर वाला इंजन बनाया गया है। यह इंजन काफी आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। इसका ट्रॅायल शुरू कर दिया गया है। अक्टूबर तक ट्रॉयल पूरा होने की संभावना है। नवंबर से इसे ट्रैक पर उतार दिया जायेगा। गजराज इंजन शक्तिशाली है।-एनके सिन्हा,ईडी प्रशासन, आरडीएसओ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *