साहो हॉलीवुड मूवी की है नकल, फ्रांसीसी निर्देशक ने कहा- मेरा काम चुरा लो पर उसे ठीक से तो करो

पटना : फिल्म साहो के रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। अब तक फिल्म ने 340 करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है। लेकिन, फिल्म की कामयाबी के साथ विवाद भी शुरू हो गया है। विवाद फिल्म की कहानी को लेकर है। फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जरोम सले ने कहा कि मेरा काम चुरा लो, कम से कम उसे ठीक से तो करो। प्रभास स्टारर यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘लाजरे विंच’ की कॉपी मानी जा रही है, जिसे सले ने बनाया था। कई दर्शकों को ऐसा लगा कि ‘साहो’ और ‘लाजरे विंच’ की कहानी एक जैसी है। सले ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि लाजरे विंच की ये सेकेंड ‘फ्रीमेक’ पहले वाली जितनी ही बुरी है, इसलिए तेलुगू निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम इसे ठीक से तो करिए।

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का बनाया रिकॉर्ड : साहो साउथ की 3 ऐसी हिंदी डब्ड फिल्म है, जिसने हिंदी मार्केट में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपनी लागत से ज्यादा की कमाई करेगी और कमाई के कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम करेगी। तरण आदर्श के अनुसार साहो ने अपने चौथे दिन 14.20 करोड़ कमा लिए हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी हैं। सुजीत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *