पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस’ 15 अगस्त से चलेगी, वाईफाई व सीसीटीवी से लेकर मोडुलर बायोटॉयलेट तक

पटना : देश की आजादी के दिन यानी 15 अगस्त से पहली प्राइवेट ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ जंक्शन पर आकर लग चुकी है। 15 अगस्त को उद्घाटन के बाद तेजस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच हफ्ते में छह दिन चलेगी। लखनऊ से आनंद विहार जंक्शन की दूरी तेजस छह घंटे 10 मिनट में तय करेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।



जानें क्या
क्या सुविधा है इस प्राइवेट ट्रेन में तेजस में ट्रेन में कुल 20 से 22 कोच होंगे। जिमें वातानुकूलित चेयर कार के अलावा प्रथम श्रेणी की चेयरकार कोच भी हैं। हर कोच में व्यंजन मशहूर शेफ तैयार करेंगे, वाईफाई की सुविधा, सीसीटीवी, एलईडी और मोडुलर बायोटॉयलेट है। तेजस ट्रेन के रैक को पंजाब की कपूरथला कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। इस हाई स्पीड ट्रेन का ब्रेक सिस्टम भी पहले की समान्य कोच से भिन्न है। इसमें पहियों की गति रोकने के लिए ब्रेक शू की जगह हर पहिये में वैक्यूम डिस्क लगी है। इससे ब्रेक लगते ही ट्रेन बहुत जल्द रुक जाएगी और झटके भी नहीं लगेंगे।

 

जानें कितना होगा किरायातेजस एक्सप्रेस के टिकट का मूल्य शताब्दी एक्सप्रेस के टिकट के मूल्य से 20% अधिक है। क्लास ऑफ़ ट्रेवल न्यूनतम तत्काल चार्ज (INR) अधिकतम तत्काल चार्ज (INR)सेकंड सीटिंग (2S) ₹ 10 ₹ 15स्लीपर ₹ 100 ₹ 200वातानुकूलित चेयर कार ₹ 125 ₹ 225वातानुकूलित 3 टियर ₹ 300 ₹ 400वातानुकूलित 2 टियर ₹ 400 ₹ 500एग्जीक्यूटिव क्लास ₹ 400 ₹ 500

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *