डूबते हुए व्यक्ति की स्मार्ट वॉच ने बचाई जान, एक छोटा बटन आया काम

पटना : डूबते हुए को तिनके का सहारा होता है। यह कहावत ऐसे ही नहीं कहा गया है। आए दिन हमारे बीच कोई ऐसी घटना होती है, जो इसे चरितार्थ करता है। जी हां, शिकागों में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बच गया। उस इंसान ने अपनी घड़ी को जान बचाने का श्रेय दिया है।

कुछ दिन पहले फिलिप एशो जो शिकागों के क्षितिज स्काई लाइन की तस्वीरें लेने के लिए 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे। एक बड़ी लहर उनके जेट स्की से टकराई और वह पानी में गिर गए। एशो अपना मोबाइल भी गंवा दिया। एशो ने जब लोगों को आवाज लगाई जो वहां पर नाव में सवार लोग थे लेकिन उनके पास तक अवाज नहीं पहुंच पाई। जबकि लहरें इतनी ज्यादा तेज थी जो एशो को सतह के नीचे धकेल रही थी।


एशो ने तुरंत अपनी स्मार्ट वॉच में मौजूद फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेटिग सिस्टम (एसओएस) की सहायता से आपातकालीन सेवा के लिए फोन किया। फोन करते ही फौरान इस शख्स के बचाव के लिए शिकागो पुलिस और फायर बोट केसाथ एक हेलीकॉप्टर देखा जिसने एशो को पानी से तुरंत बाहर कर उनकी जान बचाई।



जानें क्या है एसओएस फीचर

एसओएस फीचर का प्रयोग करके आप तेजी से किसी को भी इमरजेंसी में फोन कर सकते हैं। वहीं एप्पल वॉच में जब कोई भी इंसान एसओएस फीचर का प्रयोग करता है तो घड़ी अपने आप ही इमरजेंसी नंबर पर फोन मिला देती है। वहीं कई सारी जगहों पर तो यूजर्स इस सेवा को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *