11 वैश्य, 5 यादव, 5 दलित, 3 ब्राह्मण, 3 राजपूत और 3 भूमिहार, भाजपा ने जारी किया तीसरा लिस्ट

भाजपा ने तीसरे चरण के विस चुनाव के लिए जिन 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें सबसे अधिक 11 सीटें वैश्य समाज को दी है। इसके अलावा 5 यादव, 5 दलित, तीन ब्राह्मण, तीन राजपूत और तीन भूमिहार जाति के प्रत्याशी हैं। अन्य में 1 कायस्थ, 1 कुशवाहा, कुर्मी समाज से 1 और अतिपिछड़ा समाज के 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

भाजपा की 35 सीटाें में 11 पर वैश्य उम्मीदवारतीसरे चरण की सूची जारी-विस क्षेत्र प्रत्याशी- }रामनगर भागीरथी देवी}नरकटियागंज रश्मि वर्मा}बगहा राम सिंह}लौरिया विनय बिहारी}रक्सौल प्रमोद सिन्हा}मोतिहारी प्रमोद कुमार}चिरैया लाल बाबू प्रसाद}ढाका पवन जायसवाल}रीगा मोती लाल प्रसाद}बथनाहा (सु) अनिल राम}परिहार गायत्री देवी}बेनीपट्टी विनोद नरायण झा}खजौली अरुण शंकर प्रसाद}बिस्फी हरीभूषण ठाकुर}छातापुर नीरज कु.सिंह}नरपतगंज जयप्रकाश यादव}फारबिसगंज विद्यासागर केसरी}जोकीहाट रंजीत यादव}सिकटी विजय मंडल}किशनगंज स्वीटी सिंह}बायसी विनोद यादव}बनमनखी (सु) कृष्ण कुमार ऋषि}पूर्णिया विजय खेमका}कटिहार तारकिशोर प्रसाद}प्राणपुर निशा सिंह}कोढ़ा (सु) कविता पासवान}सहरसा आलोक रंजन}दरभंगा संजय सरावगी}हायाघाट रामचंद्र साह}केवटी मुरारी मोहन झा}जाले जीवेश कुमार}औराई राम सूरत राय}कुढ़नी केदार गुप्ता}मुजफ्फरपुर सुरेश कुमार शर्मा}पातेपुर (सु) लखिंदर पासवान

दो दिनों के दौरे पर आज बिहार आ रहे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 4 सीटों पर करेंगे जनसभा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों द्वारा प्रचार का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पार्टी का प्रचार करने और एनडीए (NDA) को मजबूत करने को लेकर आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अगले दो दिनों तक बिहार में रहेंगे और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

जेपी नड्डा गुरुवार को बिहार की दो विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे. उनकी पहली सभा रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज मैदान में है, जहां दोपहर 12:30 पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा की अगली सभा औरंगाबाद जिले के गोह में है. इन दोनों सभाओं के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 4 बजे रोहतास के ही जमुहार में एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

16 अक्टूबर यानी शुक्रवार को भी जेपी नड्डा की सभााएं होनी हैं, जिनमें पहली सभा बांका के बाराहाट की है जबकि दूसरी सभा शाम के 3 बजे नवादा के हिसुआ में होनी है. बिहार बीजेपी से जुड़े नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है. बिहार में बीजेपी इस बार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में है. इसको लेकर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पार्टी के प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं की भी मोहनिया, वैशाली, बक्सर समेत अन्य जिलों में चुनावी सभाएं होनी हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *