बिहार के बरौनी से होकर होकर जाने वाली 34 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, लिस्ट जारी

बरौनी में मरम्मत कार्य के कारण 34 ट्रेनें रद्द रहेंगी : 2 से 8 दिसंबर तक बरौनी रेलवे स्टेशन के आसपास मरम्मत के कार्य किए जाएंगे. इस कारण रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. बताया जाता है कि 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को अधिक परेशानी ना हो इस को लेकर रेलवे की ओर से सभी ट्रेन की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. अगर आप 2 से 8 दिसंबर के बीच बरौनी होकर जाने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो कृपया एक बार चेक कर ले.

सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन पर दो से आठ दिसंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस कारण इस रूट से होकर चलाई जाने वालीं 34 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। इसमें से 20 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें और 14 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें शामिल है। 25 से अधिक ट्रेनों को बदले रूट से चलाने की तैयारी की गई है। सात ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। कुछ ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों के बीच पुनर्निधारित करके चलाई जाएंगी।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें कटिहार-पटना एक्स., हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्स., नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल, पटना-जयनगर एक्स., पटना-सहरसा एक्स. शामिल हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *