The Wire के खिलाफ पी’त पत्रकारिता वाली टिप्पणी करने वाले जज PM मोदी को मानते हैं सुपर हीरो

यही जज साहब हैं, जिन्होंने The Wire के खिलाफ पीत पत्रकारिता वाली टिप्पणी की है। सवाल है कि अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी 16000 गुणा व्यवसाय बढ़ा लेती है, यह रिपोर्ट करना मानहानि कैसे हो गयी? उस रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का आरोप कहीं नहीं लगाया गया है, सिर्फ अचरज व्यक्त किया गया है कि 50000 रुपया से डेढ़ वर्ष से कम अवधि में 80 करोड़ का टर्न ओवर कैसे हासिल किया गया? क्या यह पीत पत्रकारिता है?

एक बड़े नेता के बेटे की पचास हज़ार की कंपनी को unsecured ऋण 15.78 करोड़ का मिल जाना, जबकि कर्ज़ देने वाली कंपनी का कुल राजस्व उस वर्ष मात्र सात करोड़ था। गजब है न भाई, 7 करोड़ की फाइनेंस कंपनी लगभग सोलह करोड़ का कर्ज देती है। मतलब, अपन उपाय न, सूरदास के बरतुहारी(अपनी शादी हो नहीं रही है, सूरदास का शादी कराने चले हैं)। जिसकी कुल औकात सात करोड़ हो, वह अपने औकात से दुगुणा से अधिक मदद कैसे किया? यह उसके बैलेंस शीट में भी नहीं था।

फिर कमोडिटी व्यवसाय से जुड़ी जय शाह की कंपनी को भारतीय नवकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण(भारत सरकार की कंपनी) से 10.35 करोड़ ऋण मिल गया है। बिना किसी अनुभव के अमित शाह के शहजादे की कंपनी, जिसका नवीकरणीय ऊर्जा से इस जन्म क्या किसी जन्म का कोई रिश्ता नहीं था, उसको 2.1मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु 10.35 करोड़ रुपये न्यूनतम ब्याज दर पर कर्ज दिया गया। जिसमें उसे अच्छी-खासी सब्सिडी भी मिली। यह क्या है? अगर यह बेईमानी नहीं है तो भारत के हर युवा को इतना ऋण भारत सरकार दे। बिना किसी कार्यानुभव एवं कागजात के दे। 25-30% सब्सिडी का लाभ दे। कोई बताए कि किसी युवा को 50 हज़ार, एक लाख ऋण के लेने के लिए कितने जूते घिसने पड़ जाते हैं, कितना कागजात देना होता है?

क्या ऐसे विरोधाभास को प्रकाशित करना पीत पत्रकारिता है? एक दिलचस्प तथ्य है कि The Wire की पत्रकार रोहिणी सिंह ने ही सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को डीएलएफ से unsecured ऋण मिलने एवं उनके स्कैंडल की खबर छापी थी तो उसे हाथोंहाथ लिया गया था। उसे ऐतिहासिक पत्रकारिता माना गया, आज वही पत्रकार अमित शाह के शहजादा की कहानी उजागर कर दी तो पेट में दर्द होने लगा। पत्रकारिता पीत हो गयी, हद है न!

-Amit Jha, DG Media, Patna

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *