सिटी बस से सफर करने वालों को अब नहीं होगी परेशानी, पेटीएम से भी चुका सकेंगे किराया

PATNA : परिवहन निगम की सिटी बसों में पेटीएम से भी किराया देने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए निगम और पेटीएम के बीच वार्ता चल रही है। नए साल में यह सुविधा मिलने की संभावना है। पटना में सफलता मिलने के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई राज्याें में यह सुविधा है। बस यात्रा के दौरान सबसे अधिक परेशानी फुटकर पैसों को लेकर होती है। साथ ही बस में भीड़ हाेने पर कंडक्टर को यात्रियाें तक पहुंचने में परेशानी होती है।

पेटीएम से किराया पेमेंट करने पर इन समस्याअाें से निजात मिलेगी। पेटीएम से किराया भुगतान के लिए दो तरीकाें का इस्तेमाल किया जा सकता है। पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पैसे के भुगतान और क्यू कोड पर पैसे के भुगतान का तरीका लगभग एक ही तरह से होगा। इसे लागू करने से पहले कंडक्टरों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

patna city bus, patna city bus monthly paass,
गांधी मैदान से दानापुर के लिए चलेंगी नौ नई बसें : बांकीपुर स्टैंड से दानापुर के लिए तीन रूटों पर नौ नई बसें चलेंगी। इससे बेली रोड, अनीसाबाद, एयरपोर्ट, शेखपुरा, चितकोहरा, आर ब्लॉक, सचिवालय, फुलवारीशरीफ, दानापुर अादि इलाके के लोगों को सुविधा हाेगी। दिसंबर के पहले सप्ताह से इन बसों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। परिवहन निगम की ओर से अभी 37 रूटाें पर 110 बसें चलाई जा रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *