बिहार में अगले 3 दिन तक होगी भारी बारिश-वज्रपात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मानसून की सक्रियता अभी पूरी तरह से बरकरार है तो दूसरी तरफ मध्य बिहार से ट्रफ लाइन गुजर रहा है, ऐसे में राज्य के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना (Bihar Rain Forecast) जताई गई है.

मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी (IMD) की जानकारी के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मानसून सक्रिय बना रहेगा और विशेष रूप से आज यानी सोमवार को. मानसून उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में सोमवार को खासतौर पर सक्रिय रहेगा.

मंगलवार से इसकी सक्रियता पूरे प्रदेश में होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून हिमालय की तलहटी के पूर्वी छोर से शिफ्ट हो गया है, ऐसे में अब वह पश्चिमी क्षोर के उत्तरी इलाके की सामान्य स्थिति में पहुंच गया है. यही वजह है कि उत्तर-पूर्व और उससे जुड़े इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बिहार में रविवार यानि 8 अगस्त को औसतन 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और राज्य में सामान्य से 17 फीसदी अधिक 683 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. सुबह से ही मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है. बिहार भर में बादल छाये हुए हैं, जिससे अधिकतम तापमान में कमी होने की वजह से उमस और गर्मी से भी राहत मिल रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *