डाक से रजिस्ट्री भेज पत्नी को दिया तीन तलाक, साली के घर पहुंचकर पत्नी से तोड़ ली शादी

डाक से रजिस्ट्री पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर गर्दनीबाग थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रजिस्ट्री पत्र समेत पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। गर्दनीबाग थाने के अलीनगर की रहने वाली पीड़िता शगुप्ता नैयर का निकाह एक साल पूर्व फुलवारी शरीफ निवासी हामिद रहीम से हुआ था।

पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद ससुराल गई तो मायके में रह रही है। शुक्रवार को पति को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसके. पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर पति तरह-तरह के आरोप लगाकर हामिद के नाम से एक रजिस्ट्री मिला। बाद वह परिजनों के साथ गर्दनीबाग पर दर्ज कर ली गई है। द्वारा दिए गए, प्रताड़ित करने लगा। इसके चलते दोनों. पत्र में पति द्वारा तलाक, तलाक, थाने पहुंची और पुलिस को रजिस्ट्री रजिस्ट्री पत्र के आधार पर आरोपित में मनमुटाव हो गया। पति की हरकतों. तलाक लिखा गया था। यह पढ़कर वह पत्र भी सौंपा। गर्दनीबाग थाना प्रभाग पति के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे से आजिज आकर वह पांच महीने से. अवाक रह गई। उसने अपने परिजनों… अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पीरबहोर थाने के रमना रोड में साली के घर पहुंच कर वहां मौजूद पत्नी को पति ने तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करा दी। इस पर पुलिस ने आलमगंज निवासी आरोपित पति मो. अली इमाम को गिरफ्तार कर लिया। गया जिले के करीमगंज निवासी पीड़िता निशाद इमाम के मुताबिक, उसकी शादी 2016 में आलमगंज निवासी मो. अली इमाम से हुई थी। शादी के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया।

आरोप है पति उससे दहेज में 10 लाख रुपये लाने की बार-बार मांग करता था। साथ ही भाई को भी मारने की धमकी देता था। इसको लेकर दोनों के बीच में अक्सर तकरार होती थी। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से वह अपनी बहन के घर रमना रोड में रह रही थी। शुक्रवार की देर शाम उसका पति यहां पहुंचा और तलाक, तलाक, तलाक कह दिया। पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *