मोदी सरकार में तीन लाख रेलवे कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, 30 साल पुराने कर्मियों की होगी समीक्षा

यूनियन विरोध करेगी, ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, हमें जानकारी है। इसे लागू नहीं होने देंगे। जानकारों का कहना है कि रेलवे में अभी 13 लाख कर्मचारी हैं। 2020 तक 10 लाख करने का लक्ष्य है।

रेलवे 30 साल पुराने कर्मचारियों की समीक्षा करेगा। सभी जोन से ऐसे कर्मियों का डाटा नौ अगस्त 2019 तक भेजने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि समीक्षा में 55 साल की आयु पूरी करने वाले जो कर्मी अक्षम पाए जाएंगे उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सकती है। 26 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया हैकि प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर रेलकर्मियों की असामयिक सेवानिवृत्ति की जरूरत है। इसलिए सी व डी श्रेणी के कर्मचारियों के आंकड़े जुटाए जाएं। आदेश के साथ एक फार्म भेजा गया है जिसमें कर्मचारी के मूल्यांकन का उल्लेख किया जाएगा।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

जैसे 30 साल की नौकरी में उस पर कितनी बार अनुशानात्मक कार्रवाई हुई। 2014-15 से 2018-19 तक उसका प्रदर्शन कैसा रहा। मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य कैसा है। ड्यूटी पर उपस्थिति कितनी रही और समय पर काम पर पहुंचे या नहीं। कितने दिन छुट्टी पर रहे अथवा बगैर वेतन के छुट्टी पर रहे। विभाग के प्रति सत्यनिष्ठ कर्मियों का उल्लेख करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *