बिहार को मिला तीन बंदे भारत ट्रेन का तोहफा, चौथे की तैयारी शुरू, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पटना 1 मई 2023, देशभर में इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. पीएम मोदी जगह-जगह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना कर रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज गति से चलती है. इसमें कई वीआईपी सुविधाएं भारतीय रेल द्वारा दी गई है. अब खबर आ रही है कि बिहार में बहुत जल्द तीन बंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. हालांकि अभी तक डेट फाइनल नहीं हुआ है कि आखिर किस तारीख से परिचालन किया जाएगा. लेकिन तीन रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर लगभग प्रोजेक्ट फाइनल है. चौथे की तैयारी चल रही है…

आइए जानते हैं किस रूट पर चलेगी तीन बंदे भारत ट्रेन

पहली बंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए दिया गया है. दूसरी ट्रेन पटना से रांची के लिए दिया गया है. तीसरी ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच दिया गया है जो गया होकर गुजरेगी.

इसी बीच भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि उन्होंने रेल मंत्री को भागलपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है. भागलपुर के लोगों का कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि भागलपुर होकर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *