तुमने मासूम तबरेज को मार दिया, कल उसका बेटा बदला लेगा, तो मत कहना सभी मुस्लिम आ’तंकी होते हैं

PATNA: TIK-TOK पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को फिलहाल टिक-टॉक कंपनी ने रिमूव कर दिया है। वीडियो में झारखंड के तबरेज अंसानी की ह’त्या का बदला लेने की बात कही थी। देश के अलग-अलग शहरों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में एक FIR दर्ज की है। आरोप है कि कुछ लोगों ने टिक-टॉक पर झारखंड में भीड़ द्वारा तबरेज अंसारी की पिटाई का वीडियो वायरल किया है। वीडियो शेयर कर लोगों को भ’ड़काया जा रहा है। वीडियो वायरल करने वाले तीन अकाउंट भी सस्‍पेंड कर दिए गए हैं।

इस मामले पर कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा का कहना है कि मुम्बई पुलिस को गलत जानकारी हैं या TikTok ने पुलिस से झूठ बोला है। जिन एकाउंट से मुसलमानों को आतं’कवादी बनने के लिए प्रेरित किया गया था, तबरेज के बारे में भड़’काऊ वीडियो डाला गया था वो दोनों एकाउंट इस समय भी एक्टिव हैं।

वीडियो में पांच लोग थे। वह कह रहे थे। तुमने भले ही मासूम तबरेज अंसारी को मा’र दिया हो, लेकिन कल अगर उसका बेटा बदला लेने आता है तो फिर ये मत कहना कि सभी मुसलमान आतं’कवादी होते हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एक घृणास्पद वीडियो था। जो दो समुदाय के बीच शांति भंग कर सकता था। इस वीडियो को पेस्ट करने वाले टिकटॉक अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस वीडियो को बनाने वाले और इसमें दिख रहे व्यक्तियों की तलाश जारी है। मुंबई पुलिस साइबर सेल ने तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग से संबंधित वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया एप टिक-टॉक पर फैलाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले चोरी के आरोप में कुछ लोगों की भीड़ ने तबरेज अंसारी की बेरहमी से पि’टाई की। इसके बाद तबरेज की इलाज के दौरान जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ा है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर 2 पुलिस वालों को निलंबित भी किया गया है। तबरेज के रिश्तेदारों का कहना था कि तबरेज की पि’टाई करने के बाद उसे धतूरा मिला पानी पिलाया गया था।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *