टिकटॉक पर वीडियो डालने पर डांसर को 3 साल की जे’ल, 14 लाख रु. का जु’र्माना

PATNA : टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट करने पर मिस्र की मशहूर बैली डांसर को 3 साल की जेल की स’जा सुनाई गई। साथ ही 30 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जु’र्माना भी लगाया गया।

काहिरा की कोर्ट ने डांसर सामा एल-मैसी पर लोगों को दु’र्व्यवहार और अ’नैतिकता के लिए उ’कसाने के आ’रोप यह स’जा सुनाई है। वहीं 42 वर्षीय मैसी ने खुद को निर्दोष बताया। मैसी ने कहा- ‘किसी ने मेरे फोन से वीडियो चोरी कर लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।’ सोशल मीडिया वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद मैसी को अप्रैल में गि’रफ्तार किया गया था।

टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड करने वाली समा और दूसरी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए संसद के सदस्य जॉन तलात ने कहा कि आजादी और व्य’भिचार के बीच में बहुत फर्क है। तलात ने कहा है कि समा और दूसरी महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारिवारिक परंपराओं और मूल्यों को खत्म कर रही हैं, ऐसी गतिविधियों से जिन्हें कानून और संविधान ने बैन कर रखा है।

बीते महीनों में कई महिला टिक-टॉक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम यूजर्स को गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर दे’ह व्यापार तक के आरोप लगे हैं। तलात ने कहा है कि उन सभी के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए जैसे समा के खिलाफ हुई है। साल 2018 में मिस्र में एक साइबर क्रा’इम कानून बनाया गया था जिसके बाद सरकार को इंटरनेट का कॉन्टेंट सेंसर करने और सर्विलांस बैठाने का पूरा अधिकार मिल गया था। इस कानून के तहत 2 साल की सजा और 14 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *