मुजफ्फरपुर में TIKTOK वीडियो बनाने के चक्कर में गई तीन बच्चे की जा’न

बूढ़ी गंडक में टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के दौरान संगमघाट के उत्तर बुधवार को चार दोस्त नदी की तेज धार में बह गये। हालांकि, एक की जान बच गयी। वहीं, तीन डूब गये। देर शाम तक दो के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिये, जबकि अंधेरा होने के कारण चौथे की तलाश गुरुवार की सुबह की जायेगी।

जानकारी के अनुसार, अहियापुर के बैरिया निवासी राम सिंह बादल के 16 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, बैरिया राहुल नगर निवासी राजेश झा के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, ब्रह्मपुरा निवासी 16 वर्षीय आयुष्मान कुमार व राहुलनगर निवासी आकाश कुमार ब्रह्मपुरा स्थित संत जोसेफ स्कूल में 10वीं में पढ़ते हैं।

तीनों छात्र एक-दूसरे को बचाने में डूबे। इनमें प. चंपारण के नवगांव के समाचार पत्र विक्रेता राजेश झा का पुत्र प्रिंस झा, बाढ़ के पीयूष व पूर्वी चंपारण के आयुष्मान कुमार बताए गए हैं। यहां किराए पर रहते थे। नदी में नहाने का वीडियाे बनाने के दाैरान तीन छात्राें के डूबने की घटना हुई है। काफी मशक्कत के बाद दाे शव निकाले गए। नदी में छलांग लगाने से राेकने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। इसके बावजूद यह घटना दुखद है। – मनाेज कुमार, एसएसपी

डूबे छात्राें की तलाश को लाेगाें ने संगम घाट पर जमकर हंगामा किया। तब एसडीअाे पूर्वी अाैर कांटी बीडीअाे, अहियापुर थाने की पुलिस दलबल के साथ माैके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीअारएफ की टीम माेटर बाेट लेकर अाई।

इन दिनाें युवाअाें खासकर किशाेर उम्र के लड़के अाैर लड़कियाें में दूसराें काे इम्प्रेस करने के लिए कुछ कर गुजरने की हाेड़ सी मची है। इसके लिए काेई वीडियाे-अाॅडियाे साॅन्ग की रिकाॅर्डिंग करता है। काेई बाइक स्टंट। काेई पुल से नदी में छलांग लगा रहा है। इसकी टिक-टाॅक एप के जरिए रिकाॅर्डिंग की जाती है। इन घटनाअाें में अकसर लाेगाें की जान चली जाती है। मुजफ्फरपुर में बच्चाें के डूबने की यह घटना भी वैसी ही है। दैनिक भास्कर अपने पाठकाें से अपील करता है कि सभी अपने नाैनिहालाें काे समझाएं। उन्हें बताएं कि जिंदगी अधिक प्यारी है। टिक-टाॅक वीडियाे बनाने के लिए स्टंट करना एक तरह से अात्महत्या का प्रयास भी है। यदि एेसे में हादसा हाेने पर किसी की जान बच भी जाती है, ताे भी उसके विरुद्ध अात्महत्या की धाराअाें के तहत पुलिस कार्रवाई हाे सकती है। लिहाजा इस तरह के किसी भी स्टंट से बचना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *