जिनके पास नहीं है राशन कार्ड उन्हें भी मिलेगा चावल-गेंहूं, अगले सप्ताह जारी होगा नया राशन कार्ड…

जनवितरण दुकानों पर सुबह 7 से 4 बजे तक मिलेगा अनाज, सुबह 7 से 10 बजे बुजुर्ग को तो दोपहर 2 से 4 महिलाओं को मिलेगा

बिहार सरकार लाकडाउन के दौरान उन लोगों को भी राशन देने पर विचार कर रही है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, सभी डीएम को आदेश दिया गया है कि जिन कार्डों को रिजेक्ट कर दिया गया था उसकी जांच कर सात दिनों में जारी कर दिया जाय…

जनवितरण दुकानों पर राशन कार्डधारियों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक अनाज मिलेगा। डीएम ने कालाबाजारी रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अाैर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही दुकानों पर एक-एक सरकारी कर्मी की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश एसडीअाे को दिया गया है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बैनर लगाने, गोला घेरने का निर्देश है। भीड़ कम करने के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक बुजुर्गाें, 10 से 2 बजे तक वयस्कों और दोपहर 2 से 4 बजे महिलाओं के बीच अनाज वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

5 किलाे अतिरिक्त चावल मिलेगा : प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड में शामिल प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम चावल मुफ्त मिलेगा। सामान्य तौर पर मिलने वाले 3 किलो चावल और 2 किलोग्राम गेहूं देना है। इसके अलावा प्रति सदस्य 1 किलोग्राम दाल मुफ्त में देनी है, लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई है।

नए राशन कार्ड अगले हफ्ते से : जिले में रिजेक्ट 54589 आवेदनों की दोबारा जांच के बाद अगले हफ्ते नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा। डीएम ने जिले में बाहर से आए श्रमिकों को भी राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बाहर से आए 827 श्रमिकों के पास राशन कार्ड है तो 1888 के पास बैंक खाता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *