UPSC टॉपर टीना डाबी को मराठी DM साहेब से हुआ प्यार, जल्द होगी प्रदीप से उनकी शादी

UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा बंधने जा रही है शादी के बंधन में, जानिए कौन बनेगा दूल्हे राजा : राजस्थान कैडर की 2016 बैच की UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आईएएस टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह दोनों आईएएस 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में शादी करेंगे। बता दें कि टीना डाबी ने अतहर खान से साल 2018 में शादी की थी, लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी थी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ। वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।  यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले  प्रदीप MBBS रह चुके हैं। 

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की है। इन फोटो में कैप्शन में लिखा है वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो। दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और हाथों में हाथ लिए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं हैशटैग में लिखा है फियांसे।

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी इसलिए भी खासा चर्चाओं में है कि क्योंकि दोनों की यह दूसरी शादी है। टीना डाबी अतहर खान से तलाक ले चुकी हैं। वहीं आईएएस प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। यूपीएसी में टॉप करने वाली टीना डाबी ने हर दो साल में तीन बड़े फैसले लिए, 2016 में टॉप करने के बाद 2018 में अतहर आमिर से शादी की। शादी के दो साल बाद  2020 में आपसी सहमति से तलाक हो गया। फिर दो साल बाद 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी का फैसला लिया।

टीना डाबी का पहला पति

टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी में सबसे ज्यादा फेमस आईएएस (IAS) की लिस्ट में शामिल हैं। सोशल मीडिया हो या मीडिया वो अपने हर एक्ट से शुर्खियों में रहती है। इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अखिल भारतीय सेवा टॉप करने वाली टीना डाबी उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर के साथ ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठी थी। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली, डाबी की उस वक्त की शादी भी खासा चर्चाओं में रही थी ,हालांकि अतहर आमिर से शादी के बाद डाबी जाती विशेष के निशाने पर रही है। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा नही चल सकी और किसी वजह से दोनों दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *