IAS टॉपर टीना डाबी बनी मां, सुंदर से बेटे को दिया जन्म, परिवार में जश्न का दौर शुरू
आपको 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी याद है. नहीं याद है तो हम याद दिलाते हैं. टीना डाबी साल 2015 यूपीएससी परीक्षा की टॉपर थी. अब टीना डाबी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि टीना डाबी मां बन गई है. एक दिन पहले ही उन्होंने एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. बताया जाता है कि जैसलमेर के अस्पताल में जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है. बताते चले कि साल 2022 में टीना डाबी को राजस्थान के जैसलमेर का डीएम बनाया गया था.
अब बात करते हैं टीना डाबी के पति प्रदीव गवांडे की। आईएएस प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं। प्रदीप गवांडे ने अपनी तैयारी दिल्ली में की थी। प्रदीप साल 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी। प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की, फिर कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी दीं हैं। आईएएस टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी मराठी फैमिली से हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से हैं।
लड़के की जगह लड़की हो तो भी चलेगा
बीते दिनों जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं