शराबबंदी के बाद तंबाकू पर रोक लगाएगी नीतीश सरकार, तंबाकू मुक्त पहला राज्य बनेगा बिहार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार पहला तंबाकू मुक्त राज्य बनेगा। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में तंबाकू सेवन से होने वाले रोगों से बचाव को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। साथ ही तंबाकू नियंत्रण कानून का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा। वहीं, शिक्षा विभाग के सहयोग से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेज परिसर में जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

मंगल पांडेय मंगलवार को विकास भवन में राज्य स्वास्थ्य समिति एवं सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (सीडस) की मार्गदर्शन पुस्तिका का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे 2016-17 के अनुसार भारत में 28.6 फीसदी व्यस्क (42.4 प्रतिशत पुरुष एवं 14.2 प्रतिशत महिला) तंबाकू का सेवन करते हैं। बिहार में यह आंकड़ा 25.9 प्रतिशत (43.4 प्रतिशत पुरुष एवं 6.9 प्रतिशत महिला) है। इसमें 5.1 प्रतिशत लोग धूम्रपान एवं 23.5 प्रतिशत लोग सूंघने या चबाने वाले तंबाकू का सेवन करते हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में बिहार में 53.5 प्रतिशत तंबाकू सेवन करने वाले व्यस्क थे। राज्य के 13 जिले तंबाकू मुक्त घोषित हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन कई प्रकार की बीमारियों का प्रमुख कारण है। सभी प्रकार के कैंसर में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसर का आंकड़ा 10 फीसदी है। 90 प्रतिशत मुख के कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *