अभी-अभी : आयुष, रजनीश और मोहनिशा बने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के टॉपर, रिजल्ट हुआ जारी

पटना 21 मार्च 2023 : इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार बोर्ड में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. श्रम मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया. तीनो संकाय की बात की जाए तो टोटल 83.7% रिजल्ट आया है. टॉपर्स की अगर बात करें तो साइंस में आयुषी नंदन, कॉमर्स में सौम्या और रजनीश कुमार और आर्ट्स में मोहनिशा टॉपर बनी है. मंत्री ने बताया कि पहले स्थान पर आए इन तीनों टॉपर को एकएक लाख रुपये इनाम और लैपटॉप दिए जाएंगे. वही दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को ₹75000 और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को ₹50000 इनाम दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे। 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ये परीक्षा ली गई थी।

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *