एयरपोर्ट पर जबरदस्त चोरी, 121 करोड़ का सोना हुआ गायब, पूरा कंटेनर लेकर भागा चोर

कनाडा के एयरपोर्ट से 121 करोड़ का सोना चोरी:पूरे कंटेनर को उठा ले गए चोर, 3 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग : कनाडा के एयरपोर्ट से 121 करोड रुपए का सोना चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि चोर पूरा कंटेनर लेकर फरार हो गया. पुलिस वाले 3 दिनों से जांच कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

घटना कनाडा टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जाता है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि 17 अप्रैल की देर रात को यहां एक कंटेनर पहुंचा था. इसमें 14.8 मिलीयन डॉलर कीमत वाली जेवरात रखी गई थी. भारतीय मात्रा में कहा जाए तो 121 करो रुपए का सोना और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. हम लोगों ने इस कंटेनर को सही तरीके से फैसिलिटी ने शिफ्ट कर दिया था. इस बीच क्या हुआ पता नहीं 20 अप्रैल को हमें बताया गया कि पूरा कार्गो गायब हो गया है किसी ने चुरा लिया है.

जांच कर इंस्पेक्टर डूइविस्टन ने इस मामले को अनोखा बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे जांच पूरी होने तक यह नहीं बता सकते कि कार्गो किस कंपनी का था और कौन सी एयरलाइन से लाया गया था और इसका वेट कितना था।

इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ होने का शक है। यह गैंग कनाडा में है या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है, न कोई बड़ा सुराग हाथ लगा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *