इस बार के बजट में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट देने का ऐलान किया था तो वहीं कल बजट भाषण के दौरान बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उड़ान सेवा के तहत बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है और टर्मिनल भवन बनाने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण करना बिहार सरकार के प्राथमिकता में है. अगले 3 महीने के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान परिचालन को आरंभ कर दिया जाएगा. आसान भाषा में कहा जाए तो पूर्णिया के लोग अगले 3 महीने के बाद से पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में एरोप्लेन से आ जा सकेंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे जिसमें भागलपुर का सुल्तानगंज एयरपोर्ट, राजगीर एयरपोर्ट और रक्सौल एयरपोर्ट का नाम शामिल है. इन तीनों एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा जिसको लेकर केंद्र सरकार के बजट में और बिहार सरकार के बजट में पैसा देने का ऐलान किया गया है.
इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर का पुराना एयरपोर्ट, वाल्मीकि नगर में भी एयरपोर्ट को डेवलप किया जाएगा और यहां से 19 सीटों की क्षमता वाले हवाई जहाज का परिचालन किया जाएगा. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो और उन्हें दिल्ली मुंबई कोलकाता जाने के लिए अपने जिले से अधिक दूर जाना ना पड़े.
बताते चले कि पहले से बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट है और पटना के ही बिहटा में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. दरभंगा में पहले से ही एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है और गया में भी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. अगर तीन नए एयरपोर्ट को जोड़ दिया जाए तो बिहार में 6 बड़े और 6 छोटे छोटे एयरपोर्ट हो जाएंगे.