क्षतिग्रस्त हुआ सिमरिया का राजेंद्र पुल, डीएम का आदेश- दिन में नहीं चलेंगे ट्रैक्टर और टीपर

जाम का समाधान : रोजाना जाम लगने के कारण डीएम को पुराना प्रावधान लागू करने के लिए भेजी गई अनुशंसा, ट्रकों का परिचालन बंद होने के कारण बढ़ी है समस्या, और कोई समाधान फिलहाल नहीं

राजेंद्र पुल पर दिन में ट्रैक्टर और टीपर गाड़ियों का परिचालन रोका जाएगा। इससे शादी-ब्याह के सीजन में राजेंद्र पुल पर ट्रैफिक के संतुलित संचलन संभव हो सकेगा। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने डीएम कुमार रवि को इस आशय की अनुशंसा भेजी है। राजेंद्र पुल पर रोजाना लगने वाले जाम के कारण यह फैसला लिया गया है। बालू और गिट्टी लदे ट्रैक्टरों, मिनी ट्रकों और टीपरों की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

राजेंद्र पुल पर वन-वे करके गाड़ियों को चलाया जाता है। पूरे दिन ट्रैक्टर, टीपर और मिनी ट्रक चलते रहते हैं। हजारों की संख्या में ट्रैक्टर और टीपरों के चलने के कारण रोजाना जाम लगता है। जाम के कारण एंबुलेंस, स्कूल वाहनों तथा यात्री वाहनों को रोजाना घंटों पुल पर ही रुकना पड़ता है। पहले भी दिन के समय में राजेंद्र पुल पर ट्रैक्टरों और टीपरों के परिचालन पर रोक लगाई गई थी। पुरानी व्यवस्था का हवाला देते हुए ही इस तरह की अनुशंसा की गई है।

आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही समस्याओं को देखते हुए रोक की अनुशंसा की गई है। लिपि सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़

राजेंद्र पुल और कई जगहों पर कंक्रीट स्लैब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मत कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। रेलवे ने राजेंद्र पुल पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी है। ट्रकों के परिचालन को रोकने के लिए हाइट गेज बैरियर लगाए गए हैं। इस कारण ट्रकों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। ट्रकों का परिचालन नहीं होने से ट्रैक्टरों, टीपरों और मिनी ट्रकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। पूरे चौबीस घंटे ट्रैक्टर, टीपर और मिनी ट्रक राजेंद्र पुल पार करते रहते हैं। इस कारण बेतहाशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *