जज-विधायक-थानेदार समेत 75 की गाड़ी का कटा चालान, 2.99 लाख वसूला जुर्माना

चेकिंग में 34 वाहनों काे ट्रैफिक पुलिस ने किया जब्त, वाहन जांच के दौरान बिहार म्यूजियम के पास दो बाइक टकरा गई।

राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले व्यावसायिक वाहनों पर गुरुवार काे विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी। इस दाैरान जज, विधायक, एसकेपुरी थानेदार नीरज कुमार सिंह समेत 75 सरकारी पदाधिकारी, राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं अाैर अाम लाेगाें द्वारा चार पहिया वाहनों काे बिना सीट बेल्ट पहने चलाने अाैर बैठने के साथ बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहनों काे चलाने वाले चालकों से 2.99 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि विशेष अभियान के तीसरे दिन सगुना मोड़, बिहार म्यूजियम के समीप, आयकर गोलंबर और जीरो माइल पर जांच टीम ने 425 वाहनों की जांच की है। 75 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। वहीं, अाॅन स्पाॅट माेबाइल पॉल्यूशन वैन से पॉल्यूशन की जांच की गयी। इस दाैरान प्रदूषण फैलाने वाले 34 वाहनों को जब्त किया गया।

तीसरे दिन अाॅटाे चालकाें में विशेष जांच अभियान का खाैफ दिखा। जुर्माने की डर से बिना परमिट वाले अाॅटाे-बस सड़क पर नहीं उतरे। गुरुवार काे इनकी संख्या अाम दिनाें की अपेक्षा अाधे से कम रही।

गाड़ियों के गायब होने का सीधा असर जंक्शन, डाकबंगला चाैराहा, अायकर गाेलंबर, हड़ताली माेड़, सचिवालय, पुनाईचक, राजवंशी नगर समेत हर चौक-चौराहे पर लोगों की परेशानी के रूप में दिखा।

अाॅल इंडिया राेड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने डीजल-अाॅटाे की खरीद-बिक्री पर राेक लगाने की मांग की है। फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि 31 मार्च 2021 से राज्य सरकार ने पटना नगर निगम समेत फुलवारी शरीफ, दानापुर अाैर खगाैल नगर परिषद में डीजल वाहनों के परिचालन पर राेक लगाने का अादेश दिया है। एेसी स्थिति में डीजल-अाॅटाे के खरीद-बिक्री करने पर राेक नहीं लगाने की स्थिति में गरीब लाेग ठगी का शिकार हाेंगे। कारण जाे लाेग नया वाहन खरीदेंगे उन लाेगाें काे एक साल बाद चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सरकार से 15 साल पुरानी वाहनों पर अनुदान देने की स्पष्ट नीति का निर्धारण करने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *