बिहार पुलिस के दरोगा को हेलमेट न पहनने पर टोका तो हवालात जाना पड़ा, फिर जो हुआ दिल खुश करता है

नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं। और धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सिविल पुलिस भी चालान काटने में पीछे नहीं है। पर वो खुद नियम फॉलो कर रहे हैं या नहीं ये देखने वाला कोई नहीं है। ऐसा उन्हें लगता है। हमे नहीं। क्योंकि भई जब आप जनता का कई हज़ारों रुपए चालान काटेंगे, तो जनता भी आप पर उसी तरह निगरानी रखेगी न? लेकिन ऐसा करना एक व्यक्ति को थोड़ा भारी पड़ गया।

लल्लनटॉप में प्रकाशित खबर के अनुसार मामलाबिहार के बक्सर का है। यहां के एक दरोगा साहिब अपनी फटफटिया से जा रहे थे। वो भी बिना हेलमेट लगाए। अब एक व्यक्ति ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दरोगा जिस तरह से उस व्यक्ति का कॉलर पकड़कर गुंडई कर रहे हैं, उससे एक कहावत याद आती है- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। मतलब एक तो आपने हेलमेट नहीं लगाया। दूसरा अपनी गलती मानने के बजाय आप चढ़े जा रहे हैं। इतना ही नहीं, आपने एक साथी को भी बुला लिया, जो उस व्यक्ति को गाड़ी में बैठाने के लिए कह रहा है। ऐसी वैसी गाड़ी नहीं, पुलिस की गाड़ी। और बाद में जब आपको पता चलता है कि पूरे इंसिडेंट का वीडियो बनाया जा रहा है, तो आपका रवैया चेंज हो जाता है। आप फिर कहते हो कि मैं फाइन भरूंगा।

पर अब क्या फायदा, कुर्सी तो चली गई सर। दरोगा साहिब का नाम रोशन कुमार है। इन्हें निलंबित कर दिया गया है। और लाइन हाज़िर भी। और हिरासत में लिए गए उस व्यक्ति को भी रिहा कर दिया गया है।

हालांकि हम उस व्यक्ति को भी सही नहीं कह रहे हैं, क्योंकि उसने जो भाषा का इस्तेमाल किया, वो गलत है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। पर उसे भी लगा कि आज उसने एक पुलिस वाले को एक्सपोज़ किया है तो इस मौके को कैसे जानें दें।

खैर, इस तरह के और वीडियो और वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पुलिस वाला बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है। एक ने वीडियो बनाते-बनाते पूछ लिया कि हेलमेट कहां हैं, तो उन भाईसाहब ने अपनी बाइक ही दूसरी डायरेक्शन में मोड़ ली। और रफ्तार इतनी तेज़ कर ली, जैसे मर्डर करते हुए पकड़ा गया हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *