बैकफुट पर ट्रैफिक पुलिस, अब 15 दिन तक नहीं कटेंगे वाहनों के चालान!

नए ट्राफिक नियम को अगले 15 दिनों के लिए रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बाबत विभाग की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है.

दो पहिया और चार पहिया वाहनों सहित सभी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है. अब आज से अगले 15 दिन तक उनके वाहनों का कोई चालान नहीं कटेगा. 25 हजार और 59 हजार से भारी-भरकम रकम चालान के रूप में नहीं वसूली जाएगी. चालान काटने का रिकॉर्ड बनाने जा रही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अब बैकफुट पर है. इसके पीछे पुलिस का तर्क है कि कुछ दिन चालान (Challan) काटने के बजाए पुलिस (Police) वाहन चालकों को जागरुक करने का काम करेगी. और यह सब होगा दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में जहां से लगातार बड़ी रकम के चालान काटने की खबरें आ रहीं थी.

1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हरियाणा ऐसा राज्य है जहां से भारी-भरकम चालान काटे जाने की सबसे ज्यादा खबरें आईं थी. सबसे पहले 15 हजार रुपए वैल्यू की स्कूटी का 23 हजार का चालान भी गुरुग्राम में ही काटा गया था. फिर बुधवार को यहां एक ट्रैक्टर का चालान 59 हजार रुपये काटा गया था. इसके बाद तो मानो जैसे बड़ी-बड़ी रकम के चालान काटने की गुरुग्राम पुलिस में होड़ सी मच गई थी. तीन वाहनों के एक लाख से अधिक के चालान काटे गए. बुलेट से पटाखे जैसी आवाज़ निकालने पर 17 हजार से ज्यादा का चालान काटा गया.

सूत्रों की मानें तो इलेक्ट्रोनिक चालान मशीन (ईसीएम) जमा करा ली गई हैं. ईसीएम लेकर चलने वाले ज़ोनल अफसरों से यह कहकर मशीन जमा कराई गई है कि अगले 15 दिन तक कोई चालान नहीं काटा जाएगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ सिर्फ लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *