ट्रेन टेढ़ी हो गई, लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, यात्री बोले- ऐसा लगा मर जाएंगे, कंपकंपी छूट गई

यात्री बोले- ऐसा लगा मर जाएंगे, कंपकंपी छूट गई : उड़ीसा रेल हादसे में अब तक 240 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने इस हादसे के बाद हावड़ा उड़ीसा के बीच चलने वाली कुल 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हादसे के बाद जिन यात्रियों की जान बच गई उन लोगों ने कहा कि घटना इतना जबरदस्त था कि मानो भूचाल सा आ गया हो.

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे ने इनमें सवार यात्रियों को दहशत में डाल दिया। सुरक्षित बचे यात्री अपने पास मृतकों और घायलों को देख सदमें में आ गए। हादसे में बाल-बाल बचे कई लोगों ने घटना से जुड़ी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि हमें लगा सभी मर जाएंगे, जिससे हमारे शरीर में कंपकंपी छूट गई।

टूटी खिड़की से बाहर निकला एक टूटी हुई खिड़की के जरिए डिब्बे से बाहर निकले यात्री गोबिंद मोंडल ने कहा कि मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। मुझे लगा कि हम मर जाएंगे। मैं उन कुछ यात्रियों में से था जो टूटी हुई खिड़की से कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहे। प्राथमिक उपचार के लिए हमें डिस्पेंसरी ले जाया गया। अब हम खतरे से बाहर हैं, लेकिन मैंने कुछ घायल लोगों को देखा। उनमें से एक को सीने में दर्द की शिकायत थी।

डरा देने वाला दृश्य एक अन्य यात्री शुभंकर रुइदास ने कहा, जब हमारी ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकराई तो हमें झटके जैसा महसूस हुआ। मेरे कोच को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हम सब ट्रेन के अंदर बैठे रहे। हादसे के बाद ट्रेन में चीख पुकार मच गई। कुछ बोगियों में मृतकों और घायलों को देखा, यह दृश्य डरा देने वाला था। मैंने देखा कि बचाव दल में शामिल लोग कोरोमंडल एक्सप्रेस के घायल यात्रियों की मदद कर रहे थे।

ट्रेन टेढ़ी हो गई, लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े

ट्रेन हादसे का एक महिला ने दर्दनाक किस्सा साझा किया। वंदना खटेड़ ने बताया, मैं कोरामंडल से लौट रही थी। ट्रेन के वाशरूम से बाहर निकली तो देखा कि ट्रेन पूरी टेढ़ी हो गई। संतुलन बिगड़ने से मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी। सब सामान इधर-उधर बिखर गया था। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। इसके बाद हम लोग बाहर निकलकर आए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *